Amazon

Friday, December 4, 2020

अब गली-मोहल्ले में सड़कों की सफाई करने के लिए चार छोटी मशीनें खरीदने की तैयारी,जिस प्रोजेक्ट से हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी संतुष्ट नहीं

स्मार्ट सिटी के तहत 3 करोड़ रुपए की लागत से शुरू किए गए रोड स्वीपिंग मशीन का प्रोजेक्ट एक साल में ही फेल हो चुका है। मेयर जगदीश राजा सहित निगम की हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी दो मशीनों से हो रही सड़कों की सफाई से संतुष्ट नहीं हैं। बावजूद इसके एक बार फिर स्मार्ट सिटी में चारों विधानसभा हलकों में वार्ड स्तर पर अर्थात गली और छोटी सड़कों की सफाई के लिए 4 छोटी मशीनोें की खरीद की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में वीरवार को हेल्थ ब्रांच के एचओ डाॅ. श्रीकृष्ण शर्मा ने चारों हलका में जाकर कोयंबटूर की कंपनी द्वारा बनाए गए छोटी रोड स्वीपिंग मशीन को डेमो कराया।

स्मार्ट सिटी में 3 करोड़ से चल रही रोड स्वीपिंग मशीन वर्किंग में फेल साबित होने के बावजूद कोयंबटूर की कंपनी ने चारों हलकों में एमएलए और पार्षदों की मौजूदगी में किया डेमो, 5 किमी प्रति घंटा सड़क की सफाई की क्षमता

वेस्ट हलके में एमएलए सुशील रिंकू की मौजूदगी में बबरीक चौक, नाॅर्थ हलके में पार्षद रीता शर्मा और सलिल बाहरी की मौजूदगी में किला मोहल्ला, सेंट्रल हलके में पार्षद उमा बेरी की मौजूदगी में सेंट्रल टाउन गुरुद्वारा साहिब के पास तथा कैंट हलके में पार्षद प्रभ दयाल भगत की मौजूदगी में गढ़ा के दयानंद चौक पर छोटी मशीन से रोड की सफाई करके दिखाई गई। बताया गया कि मशीन एक घंटे में करीब 5 किलोमीटर

लंबाई में रोड की सफाई करने की क्षमता है। यह कम से कम 8 फीट तक की गली में जाकर सफाई कर सकती है, जबकि मेन रोड की सफाई के लिए पहले ही निगम के पास एक मैन्युअल ट्रक माउंटेड और एक ऑटोमेटिक मशीन उपलब्ध है। डेमो को लेकर एमएलए और पार्षद अपना फीडबैक देंगे, उसके बाद स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं निगम कमिश्नर करणेश शर्मा इसकी खरीद के बारे में फैसला लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छोटी रोड स्वीपिंग मशीन से डेमो में कराई जा रही सड़क की सफाई।

https://ift.tt/3okVLhX
December 04, 2020 at 04:35AM

No comments:

Post a Comment