Amazon

Friday, December 4, 2020

खुसरोपुर और सुभाना में 2 अवैध कॉलोनियां और दो दुकानें ढहाईं,जेसी ने कहा- चारों हलकों में क्रमवार होगी कार्रवाई

निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने हाउस की मीटिंग में पार्षदों द्वारा अवैध काॅलोनी और निर्माण को लेकर उठाए गए सवाल के बाद वीरवार को कई महीनों के बाद कार्रवाई की। जॉइंट कमिश्नर हरचरण सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने चोरी-छुपे काॅलोनी और बिल्डिंगों का अवैध निर्माण किया है, जिसके ऊपर अब लगातार कार्रवाई की जाएगी। चारों विधानसभा में ऐसी अवैध काॅलोनी और बिल्डिंगों की रिपोर्ट आई है,

जिसके ऊपर कार्रवाई की जानी है। इसी कड़ी में वीरवार को एटीपी विकास दुआ, रविंदर कुमार और वजीर सिंह की अगुआई वाली टीम ने निगम पुलिस बल को साथ लेकर निगम दायरे में शामिल किए गए कैंट हलका के गांव खुसरोपुर और गांव सुभाना में बन रही 2 अवैध काॅलोनियों पर कार्रवाई करते हुए डिच मशीन से दीवार और सड़क को ध्वस्त कराया। इसके साथ ही टीम ने गांव सुभाना में अवैध रूप से बन रहे 2 दुकानों को भी ध्वस्त किया, जहां लेंटर डालने की तैयारी थी। कार्रवाई करने वाली टीम में पूजा मान, हरप्रीत कौर, दिनेश जोशी आदि शामिल थे।

जमशेर में 2 अवैध कॉलोनियों पर चली डिच

जालंधर | जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) ने लगातार दूसरे दिन वीरवार को 2 अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। जेडीए की मुख्य प्रशासक बबिता कलेर और सहायक मुख्य प्रशासक अनुपम कलेर के निर्देश पर गांव जमशेर में बन रही 2 अवैध कॉलोनियों को डिच मशीन से ध्वस्त कराया गया। कॉलोनी की सड़क, प्लाटिंग के लिए बनाई गई दीवार को तोड़ने के साथ टीम ने कई जगह गड्ढा कर रास्ता बंद करने का काम किया है। बीते एक पखवाड़ा में जेडीए की ये चौथी कार्रवाई है, जिसमें निगम दायरे के बाहर की 7 कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two illegal colonies and two shops collapsed in Khusropur and Subhana, Jessie said - action will be taken in four circles

https://ift.tt/2JC9baP
December 04, 2020 at 04:38AM

No comments:

Post a Comment