Amazon

Friday, December 4, 2020

मुलाजिमों की बेइज्जती करते हैं पार्षद, अब एसई लेवल तक का स्टाफ नहीं जाएगा हाउस मीटिंग में

निगम हाउस की मीटिंग में पार्षदों के सवाल-जवाब को लेकर अफसर और मुलाजिमों के साथ किए जा रहे व्यवहार का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। बुधवार को इसको लेकर रोष जताने के बाद वीरवार दोपहर को म्यूनिसिपल इंप्लाइज यूनियन के प्रधान मंदीप सिंह की अगुआई में समूह यूनियन ने कमिश्नर करणेश शर्मा के साथ मीटिंग की। एक सुर में सभी ब्रांच के प्रमुख और अफसरों ने कहा कि हाउस की मीटिंग में पार्षद बेइज्जती और धक्केशाही करते हैं। मौके पर ही सवाल पूछने के बाद उसका जवाब देने को कहते हैं, लेकिन मौके पर रिकॉर्ड और पूरी जानकारी न होने के कारण ऐसा संभव नहीं है। स्टेज पर जवाब देने के लिए खड़े हुए अफसर और मुलाजिमों पर एक साथ कई पार्षद टूट पड़ते हैं।

इसलिए अब आगे से हाउस की मीटिंग में दर्जा दो में आते एसई, एसटीपी, एक्सईएन, एसडीओ, हेल्थ अफसर, दर्जा तीन के इंस्पेक्टर और क्लर्क तथा दर्जा 4 के सेवादार मीटिंग में नहीं जाएंगे। पार्षद अपने सवाल लिखित रूप में कमिश्नर को देंगे और कमिश्नर संबंधित ब्रांच के इंचार्ज से जवाब या रिपोर्ट लेंगे। आगे से वो लोग कमिश्नर द्वारा भेजे गए सवाल का लिखित में जवाब देंगे, लेकिन हाउस में जाकर जवाब नहीं देंगे। इस मसले पर निगम कमिश्नर ने कहा कि इस बारे में मेयर से चर्चा करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
म्यूनिसिपल इंप्लाइज यूनियन के प्रधान मंदीप सिंह की अगुआई में कमिश्नर करणेश शर्मा को ज्ञापन देते समूह यूनियन के मेंबर।

https://ift.tt/2IffiBi
December 04, 2020 at 04:39AM

No comments:

Post a Comment