Amazon

Sunday, December 6, 2020

लंबित मांगों को लेकर पेंशनरों ने की मीटिंग

पेंशनर भवन में जुडिशियल इंप्लाइन वेल्फेयर एसो. की मीटिंग हुई। मीटिंग में रिटायर्ड पेंशनर्स का 145 महीनों के डीए का बकाया और छठे पे कमीशन की रिपोर्ट लागू करने संबंधी सरकार के टाल मटोल करने की नीति का पुरज़ोर विरोध किया गया। मांग की गई कि रिटायर्ड पेंशनर्स की जायज मांगों में मेडिकल भत्ता, कच्चे मुलाजिम पक्के करने, अंतरिम सहायता 20% देना को सरकार तुरंत मंजूर करें। सरकार पेंशनर्स के सब्र का इम्तिहान न ले।

यदि मांगे स्वीकार न की गई तो ज्यूडिशियल पेंशनर्स संघर्ष करने को मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान किसानी संघर्ष कि पुरजोर समर्थन करते हुए सरकार से तुरंत काले कानूनों को रद्द करने की मांग की गई। मीटिंग में सुशील कुमार, दर्शन सिंह, प्रेम प्रकाश, परमजीत सिंह, कस्तूरी लाल, कुलवंत सिंह, दलजीत सिंह, ओम प्रकाश, सरबजीत वर्मा, कुंदन सिंह, अमृतपाल, दर्शन सिंह, कुलवंत सिंह, मक्खन सिंह मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3lHuqVv
December 06, 2020 at 05:16AM

No comments:

Post a Comment