Amazon

Thursday, December 24, 2020

परिवार ने रुकवाया किसान का पोस्टमार्टम, जख्मी के बयान दर्ज

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन से घर लौट रहे दो दोस्तों की मोटरसाइकिल संगरूर के गांव धनोला-बड़बड़ के बीच सांड से टकराने के कारण एक की मौके पर मौत हो गई थी। हादसे में मरने वाले हरमिंदर सिंह की लाश को बरनाला के सरकारी अस्पताल रखवाया गया है। हरमिंदर के परिवार ने पोस्टमार्टम कराने के लिए बुधवार को कानूनी प्रक्रिया शुरू की।

इसके चलते हादसे में जख्मी गुरजीत सिंह ने थाना धनौला में बयान दर्ज करवाए। पीड़ित परिवार और गांव वासियों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इसके चलते अभी उनकी तरफ से बुधवार को पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया। हरमिंदर के भाई बलजिंदर सिंह ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मदद मिलने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

वह वीरवार को दोबारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। गौर हो कि हरमिंदर, दोस्त गुरजीत सिंह और गांव के अन्य लोगों के साथ लकड़ी का ट्रक लेकर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर गया था। लौटते समय मोटरसाइकिल सांड से टकराने के कारण हरमिंदर की मौत हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The family stopped the post-mortem of the farmer, recorded the statement of the injured

https://ift.tt/3hgtCGt
December 24, 2020 at 05:15AM

No comments:

Post a Comment