Amazon

Saturday, December 26, 2020

किसान भाजपा दफ्तर का घेराव न करें, इसलिए गली के दोनों तरफ पुलिस मुलाजिम रहेे तैनात

शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस मनाया गया। वहीं कई दिनों से कृषि कानूनों की वजह से किसानों द्वारा भाजपा नेताओं का घेराव किया जा रहा है। इसके चलते शुक्रवार को पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। पुलिस और भाजपा नेताओं को संदेह था कि किसान दफ्तर का घेराव करने पहुंचेंगे, इसके चलते पुलिस ने भाजपा दफ्तर को जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ बेरिगेट लगाकर नाकाबंदी कर रखी थी, लेकिन किसी किसानों की कोई जत्थेबंदी घेराव करने नहीं पहुंची। सुबह 11 बजे के करीब गीता भवन रोड स्थित भाजपा दफ्तर में भाजपा नेता व कार्यकर्ता एकत्रित होना शुरू हो गए थे।

समारोह में पहले पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई। 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना गया, जोकि ढाई बजे तक चला। इस दौरान पुलिस अधिकारी नाके पर तैनात रहे। रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर पक्के धरने पर बैठे किसान नेता मक्खन कोहाड़ ने कहा कि उन्हें इस समारोह संबंधी कोई जानकारी नहीं थी। अगर हमें इस संबंधी पता होता तो हम लोग वहां पहुंच कर जरूर विरोध करते। जब तक किसानों की मांगें हल नहीं होती तब तक भाजपा सरकार का जहां भी कोई समारोह होगा उसका हम पूरा विरोध करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2KAK3BM
December 26, 2020 at 05:12AM

No comments:

Post a Comment