Amazon

Tuesday, December 1, 2020

बैकुंठ पूर्णिमा के हवन के साथ कार्तिक मास महात्म्य समापन

पूर्णिमा के मौके पर देवी दवाला मंदिर में कार्तिक मास महात्म्य संपन्न करने के लिए भव्य धार्मिक अनुष्ठान किया गया। तड़के महिला संकीर्तन मंडली ने भजन कीर्तन के साथ कार्तिक महात्म्य कथा, श्री सत्य नारायण कथा श्रवण के साथ गोपाल सहस्त्र नाममाला का जाप किया। नारियल से बने दीए में ज्योति जगाकर तुलसी आरती की गई। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाइयां देकर सतनाम वाहेगुरु का जाप भी किया गया। इसके बाद मंदिर परिसर में हवन कराया गया। पं. मोहन ने माता जगदंबा और तुलसी दामोदर के निमित मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुतियां डलवाईं। हरिनाम जाप के साथ संकीर्तन मंडली ने पंडितों और मंदिर

सेवकों को आभूषण, गर्म वस्त्र दान स्वरूप दिए गए। इसके बाद जगदीश्वर भगवान की आरती कर श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर बिमला भारद्वाज, दर्शना रानी, दयावंती, प्रकाश रानी, सविता सूद, मंजू भारद्वाज, मोनिका लूंबा, तरुण लूंबर, कलावती, रेणु, नेहा, स्वर्णा, लक्ष्मी, आशा, रक्षा, सुदेश जोशी, मोना, किरण बाला, मीनाक्षी, सुनीता, मुकेश, जसवंत सोहन लाल सरार्फ, अरूण भारद्वाज, विपिन गर्ग, सुभाष गर्ग, अजीत माली, विमल कुमार जैन, राकेश भांबरी, राजू दत्ता, विष्णु, गोपाल कृष्ण दाशा, अनुराग गुप्ता श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगवाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2KQEn6l
December 01, 2020 at 05:53AM

No comments:

Post a Comment