Amazon

Friday, December 4, 2020

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट बंद, 10 तक नहीं कर सकेंगे अप्लाई

सूबे में सभी तरह के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 31 दिसंबर डेडलाइन तय की है। इसके बाद वाहनों के चालान काटे जाएंगे। इसे लेकर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट पहले भी दो बार डेडलाइन बढ़ा चुका है। वहीं, अब ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की ऑनलाइन फीस जमा करने पर 10 दिसंबर तक रोक लगा दी है।

सूबे के आंकड़ों की बात करें तो 30 नवंबर तक 9 लाख लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर चुके हैं। इसमें से करीब 35 हजार प्लेट लगनी अभी बाकी है। दिसंबर शुरू हो चुका है और आवेदकों को जनवरी की अपॉइंटमेंट मिलने लगी है। वहीं, सेंटरों में हजारों की तादाद में नंबर प्लेटें बनी पड़ी हैं। लोग प्लेटें लगवाने नहीं आ रहे हैं।

इसलिए पुरानी नंबर प्लेट लगवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बंद कर दी गई है।जिले के 10 फिटमेंट सेंटरों पर करीब 15 हजार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तैयार हैं। इसे लगवाने को लोग नहीं आ रहे हैं। उन्होंने 30 नवंबर तक हाई सिक्योरिटी प्लेट अप्लाई की हैं, उन्हें मैसेज किया जा रहा है। गौर हो कि जिले में अभी करीब 5 फीसदी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग पाई है। वहीं, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (एसटीसी) अमरपाल सिंह ने बताया कि पेंडेंसी सिर्फ नंबर प्लेट वाहनों पर लगवाने की है। इसलिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बंद की गई है, ताकि जो लोग पहले अप्लाई कर चुके हैं। उन्हें भी दोबारा मौका दिया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Appointment on website for high security number plate closed, will not be able to apply till 10

https://ift.tt/2JIgFss
December 04, 2020 at 05:29AM

No comments:

Post a Comment