Amazon

Sunday, December 6, 2020

एसटीसी ने मेवात आरटीए से की 10 दिन में जानकारी तलब

यूपी की बस को हरियाणा से एनओसी मिलने के बाद बठिंडा आरटीए की ओर से गलत नाम से आरसी जारी करने मामले में स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और आरटीए बठिंडा ने मेवात आरटीए से जारी किए हरियाणा नंबर एचआर 74 एस 1133 को लेकर जानकारी मांगी है। एसटीसी अमरपाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। हरियाणा आरटीए से इसकी जानकारी मांगी है। 10 दिन में इसका जवाब मांगा है।

वहीं, आरटीए बठिंडा हरजोत कौर ने बताया कि हरियाणा आरटी से इसे लेकर वेरिफिकेशन करवाई जा रही है और व्हीकल की भी वेरिफिकेशन करवाई जा रही है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि किसने गलती की है। वहीं, डीएसपी गुरदेव सिंह भल्ला ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। सोमवार को इसकी कंप्लेंट निकलवा जांच कराएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3lHuqVv
December 06, 2020 at 05:09AM

No comments:

Post a Comment