Amazon

Thursday, December 3, 2020

कोरोना से 3 मरीजों की मौत, 56 संक्रमित, टारगेट से कम सैंपलिंग होना संक्रमितों की गिनती कम आने का कारण

जिले में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 18079 तक पहुंच गई है। सेहत विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को कोरोना के 56 मामले सामने आए हैं। जिले में कोरोनावायरस के इतने कम केस आने का कारण यह है कि मंगलवार को टारगेट 6000 की बजाय 1354 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैबोरेट्री में भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट में कुल 56 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 11 संक्रमित बाहरी जिलों में रहने वाले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोनावायरस के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1233 हो गई है। उधर जिले में कोरोनावायरस के इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।

कोरोनावायरस के दम तोड़ने वालों में धीना गांव का रहने वाला 39 साल का किडनी रोगी, शिव नगर वडाला चौक की रहने वाली 82 साल की शुगर व ब्लड प्रेशर पीड़ित महिला और निजात्म नगर में रहने वाला 65 साल का शुगर और ब्लड प्रेशर का रोगी शामिल था। धीना निवासी व्यक्ति 17 दिन, शिव नगर निवासी महिला 7 दिन और निजात्म नगर निवासी व्यक्ति 8 दिन अस्पताल में उपचाराधीन रहा।

रोज 6000 सैंपल लेने का टारगेट, बुधवार को 1354 की भेजी गई रिपोर्ट

कुल संक्रमित 18079 मृतकों की गिनती हुई 568
जिले में कोरोना के मरीजों की कुल गिनती 18079 और मृतकों का आंकड़ा 568 तक पहुंच चुका है। वहीं बुधवार को जिले में बुधवार को मोता सिंह नगर, सेंट्रल टाउन, अर्बन एस्टेट जेपी नगर, पंजाब एवेन्यू, पक्का बाग, न्यू बेअंत नगर, कृष्णा नगर, ठाकुर काॅलोनी, संतोख नगर, सुरजीत नगर, विजय नगर, बस्ती शेख, फिल्लौर, शक्ति नगर भोगपुर के अलावा अन्य इलाकों से मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक कुल 383961 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 345987 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। फिलहाल जिले में 1233 एक्टिव मरीज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 patients died due to corona, 56 infected, less sampling than target, cause of lower number of infected

https://ift.tt/36xKYv2
December 03, 2020 at 04:23AM

No comments:

Post a Comment