Amazon

Friday, December 4, 2020

नई भर्ती से सरकारी स्कूलों में नई उर्जा आई,873 डीपीई और 74 लेक्चररों के शिष्टमंडल ने डीपीआई (सेकेंडरी)का किया सम्मान, कहा

873 डीपीई और 74 लेक्चररों का शिष्टमंडल डीपीई केशव कोहली की अध्यक्षता में पंजाब शिक्षा विभाग के डीपीआई सेकेंडरी पीसीएस सुखजीतपाल सिंह को मिला। पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा 873 डीपीई और 74 शारीरिक शिक्षा अध्यापकों की नियुक्ति के लिए पंजाब शिक्षा विभाग के डीपीआई सेकेंडरी सुखजीतपाल सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका धन्यवाद किया।

डीपीई केशव कोहली ने कहा कि नए भर्ती किए अध्यापकों की भर्ती के बाद पंजाब के सरकारी स्कूलों में नई ऊर्जा आई है। वहीं, खेलों के प्रति स्टूडेंट्स की रुचि बढ़ी है। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की अगुवाई में पंजाब के सारे सरकारी स्कूलों के खेल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए खेल सामग्री और खेल मैदानों के साथ-साथ पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के स्टूडेंट्स और युवाओं में प्रतिभा और उत्साह की कमीं नहीं है।

पंजाब के सभी शारीरिक शिक्षा अध्यापक पंजाब में खेलों और शारीरिक शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए स्टूडेंट्स की अधिक से अधिक भागीदारी और उनको प्रेरित करने के लिए सख्त मेहनत कर रहे हैं, ताकि आने वाले समय में पंजाब के खिलाड़ी पूरी दुनियां में अपना नाम चमका सकें। इस मौके डीपीई नवजीत सिंह धालीवाल, डीपीई मेहताब सिंह, डीपीई संदीप सिंह, डीपीई मनदीप सिंह व
अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/39HqeCW
December 04, 2020 at 05:59AM

No comments:

Post a Comment