Amazon

Thursday, December 3, 2020

अमृतसर-जयनगर रूट की ट्रेनें अब नहीं रुकेंगी करतारपुर, सिटी स्टेशन से पकड़नी पड़ेगी, आज सिटी रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनें चलेंगी

कोविड-19 के कारण 10 महीने बाद फिरोजपुर से वीरवार को दोबारा पंजाब मेल एक्सप्रेस (02137 और 02138) पटरियों पर दौड़ने जा रही है। वहीं जयनगर से चलकर अमृतसर जाने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस का यानी अमृतसर-जयनगर (04650/74) का स्टॉपेज अब करतारपुर स्टेशन पर नहीं होगा। यह 1 नवंबर से खत्म कर दिया गया है। यात्रियों को अब जालंधर सिटी स्टेशन से ट्रेन को पकड़नी पड़ रही है। बुधवार को सिटी से दो मिलिट्री ट्रेनें भी रवाना किया गया और फिरोजपुर से यूरिया खाद की ट्रेन भी गोदाम में पहुंची।

ये ट्रेनें आज सिटी स्टेशन से होंगी रवाना
अमृतसर मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (02904), अमृतसर-जयनगर (04650/74)। ये दोनों ट्रेनें अमृतसर से वाया तरनतारन जालंधर पहुंचेंगी और आगे रवाना की जाएंगी।
ये दो ट्रेनें आज जालंधर सिटी स्टेशन पहुंचेगी
मुंबई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस (02903), जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (04649/73)। ये दोनों ट्रेनें जालंधर से अमृतसर की तरफ वाया ब्यास, तरनतारन पहुंचेंगी।

बढ़ रही यात्रियों की संख्या और रिजर्वेशन काउंटरों पर भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

डीआरएम राजेश अग्रवाल ने कहा कि पंजाब मेल एक्सप्रेस (02137/02138) जो कोविड-19 के संक्रमण के कारण बंद थी पुनः फिरोजपुर कैंट से 3 दिसंबर को चलेगी। ये पूरी तरह से आरक्षित है। थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात केवल बिना लक्षण वाले आरक्षित यात्रियों जिनकी टिकट कन्फर्म तथा आरएसी होंगे, उनको ही ट्रेन से यात्रा की अनुमति दी जाएगी। स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। ट्रेन में बोर्डिंग से पहले स्टेशन पर तथा यात्रा के दौरान ट्रेन में मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा सामाजिक दूरी का पालन भी करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trains of Amritsar-Jayanagar route will not stop now Kartarpur, will have to catch from city station, today two trains will run from city railway station

https://ift.tt/3oj24Te
December 03, 2020 at 04:44AM

No comments:

Post a Comment